डेंगू का कहर शुरू, 30 लोगों की मौत

डेंगू का कहर शुरू, 30 लोगों की मौत

बारिश का मौसम अपने पीक पर पहुंचने के साथ ही देश भर में डेंगू बुखार फैलना शुरू हो गया है। ताजे जमा पानी में पनपने वाले मच्‍छरों से फैलनी वाली इस बीमारी से पूरे देश में अभी 14 हजार से अधिक लोगों के प्रभावित होने की बात कही जा रही है। यही नहीं पिछले 22 जुलाई तक बीमारी से 30 लोगों की मौत होने की खबर है।

नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम (एनवीबीडीसीपी) के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत देश भर में 14,233 मामले सामने आए हैं। वैसे ये आंकड़ा अधिक भी हो सकता है क्‍योंकि कई मरीज घरों में ही इलाज करवाते हैं और बुखार की जांच भी स्‍थानीय स्‍तर पर की जाती है।

केरल में 22 जुलाई तक 2897 मामले सामने आए, जबकि इस बीमारी से 21 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में करीब 1903 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। राज्य में डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है।

एनवीबीडीसीपी के आंकड़े के मुताबिक इस वर्ष दिल्ली में अब तक डेंगू के 90 मामलों की पुष्टि हुई, हालांकि किसी की मौत नहीं हुई है। वर्ष 2017 में देश भर में डेंगू के एक लाख 88 हजार 401 लोग प्रभावित हुए थे और 325 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई थी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने दिल्ली सहित 20 राज्यों के प्रधान सचिवों के साथ 27 अप्रैल को इस मसले पर समीक्षा बैठक की थी।

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।